Railway RRB JE Recruitment 2025: Apply Online for 2569 Junior Engineer, DMS & CMA Posts

Railway RRB JE Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB JE Notification 2025 को 22 अक्टूबर 2025 को जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 2569 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों में Junior Engineer (JE), Depot Material Superintendent (DMS) और Chemical & Metallurgical Assistant (CMA) शामिल हैं।

यह भर्ती उन युवाओं के लिए है जिन्होंने Engineering या Diploma किया है और भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 30 नवंबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB JE Recruitment 2025 के तहत चयन प्रक्रिया में Computer Based Test (CBT), Document Verification, और Medical Test शामिल होंगे। यह भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से की जाएगी।

जो उम्मीदवार लंबे समय से Railway Jobs 2025 का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार RRB JE Notification 2025 PDF डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें।

Railway RRB JE Recruitment 2025 Overview

Particulars Details
Recruitment Name RRB JE Technical Posts CEN 05/2025
Posts Junior Engineer (JE), Depot Material Superintendent (DMS), Chemical & Metallurgical Assistant (CMA)
Total Vacancies 2569
Online Application Start Date 31st October 2025
Last Date to Submit Application 30th November 2025
Mode of Exam Computer-Based Test (CBT)
Exam Schedule To be notified later
Salary Level-6 (₹35,400 – ₹1,12,400)

Railway RRB JE Recruitment

Important Date of Railway RRB JE Recruitment 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB JE Recruitment 2025 के लिए सभी जरूरी तिथियाँ जारी कर दी हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दी गई सभी डेट्स को ध्यान से पढ़ें ताकि आवेदन के समय कोई गलती न हो। आवेदन प्रक्रिया 31 October 2025 से शुरू होगी और इसका अंतिम दिन 30 November 2025 रहेगा। आवेदन शुल्क (Application Fee) भी इसी तारीख तक जमा किया जा सकेगा।

परीक्षा (Exam Date), एडमिट कार्ड (Admit Card Release Date) और रिजल्ट (Result Date) की जानकारी RRB की Official Website पर बाद में जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को नियमित रूप से RRB JE Notification 2025 PDF और अपडेट्स चेक करते रहना चाहिए ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से वंचित न रहें।

Event Date
Draft Vacancy Notification Date 18 September 2025
Application Start Date 31 October 2025
Last Date to Apply Online 30 November 2025
Last Date for Fee Payment 30 November 2025
Correction Window Notify Later
Admit Card Release Date Notify Later
Exam Date Notify Later
Result Date Notify Later

Application fees of RRB JE Recruitment 2025

RRB JE Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हर श्रेणी के लिए शुल्क अलग-अलग तय किया गया है। सामान्य (Gen), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC), महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को ₹250 शुल्क देना होगा।

अगर उम्मीदवार Computer Based Test (CBT) में शामिल होते हैं, तो उन्हें आवेदन शुल्क का कुछ हिस्सा वापस मिलेगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹400 की वापसी की जाएगी। वहीं एससी, एसटी, ईबीसी, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को ₹250 वापस किया जाएगा।

उम्मीदवार शुल्क का भुगतान Credit Card, Debit Card, Net Banking या E-Challan से कर सकते हैं। भुगतान करने के बाद रसीद को सुरक्षित रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उसे दिखाया जा सके।

Age Limit of RRB JE Recruitment 2025

RRB JE Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 36 साल रखी गई है। अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।

उम्र से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को RRB JE Notification 2025 को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

RRB JE Eligibility & Vacancy 2025

RRB JE Recruitment 2025 के तहत रेलवे में कुल 2570 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों के पास Engineering में Degree या Diploma होना जरूरी है। अगर किसी उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से समकक्ष योग्यता है, तो वे भी आवेदन करने के पात्र होंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले RRB JE Recruitment Exam Notification 2025 को ध्यान से पढ़ें, ताकि पात्रता से संबंधित सभी जानकारी सही तरह से समझ सकें।

Post Name Total Posts RRB JE Eligibility 2025
RRB Junior Engineer (JE) 2570 Degree/Diploma in Engineering या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से समकक्ष योग्यता

Requred Documents of RRB JE Recruitment 2025

  • Educational Certificates (Degree/Diploma)
  • Date of Birth Certificate (10th Marksheet or Equivalent)
  • Caste Certificate (SC/ST/OBC)
  • Income Certificate (for EWS Category)
  • Photo ID Proof (Aadhaar Card / PAN Card / Voter ID / Passport)
  • Address Proof (Aadhaar Card / Ration Card / Electricity Bill)
  • Passport Size Photographs
  • Signature (Scanned Copy)
  • Experience Certificate (if applicable)
  • Original Documents for Verification

Selection Process of RRB JE 2025

  • Computer Based Test (CBT – 1)
  • Computer Based Test (CBT – 2)
  • Document Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Selection List 

RRB JE Salary 2025

RRB JE Recruitment 2025 में चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के वेतनमान के अनुसार अच्छा वेतन मिलेगा। Junior Engineer (JE) पद के लिए शुरुआती वेतन ₹29,300 से ₹38,400 प्रति माह तक रहेगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते जैसे Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) और Travel Allowance (TA) भी दिए जाएंगे। यह पद Level-6 Pay Matrix के अंतर्गत आता है।

Post Name Initial Pay Level Allowance
Junior Engineer (JE) ₹29,300 – ₹38,400 प्रति माह Level-6 Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), Travel Allowance (TA)

How to Apply Online for RRB JE Recruitment 2025

  • सबसे पहले RRB JE Notification 2025 PDF को ध्यान से पढ़ें।
  • नीचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें या RRB की आधिकारिक वेबसाइट (rrbcdg.gov.in) पर जाएं।

Railway RRB JE Recruitment 2025

  • अब RRB JE Online Application Form 2025 को सही जानकारी के साथ भरें।
  • मांगे गए Documents अपलोड करें (जैसे फोटो, सिग्नेचर, सर्टिफिकेट आदि)।
  • निर्धारित Application Fee का भुगतान करें।
  • सभी जानकारी जांचने के बाद आवेदन सबमिट करें।
  • अंत में अपने Application Form की प्रिंट कॉपी निकालकर सुरक्षित रखें।

Interested candidates can Be Apply RRB JE Recruitment 2025

Join Our Social for the Latest Updates

WhatsApp Channel

Telegram Channel

Some Useful Important Links

Apply Online Clic Here (Link Acitve Soon)
Download Short Notification  Click Here
Latest Jobs Click Here
Instagram Click Here
Facebook Click Here
X (Twitter) Click Here
Official Website Click Here

Read Also:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top