BRO Recruitment 2025: 542 पदों पर निकली नई भर्ती – Apply Now

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और Border Roads Organisation (BRO) में काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है। BRO ने Multi Skilled Worker (MSW) और Vehicle Mechanic के कुल 542 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती Advt. No. 02/2025 के तहत निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो आवश्यक योग्यता रखते हैं, वे तय समय सीमा के अंदर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BRO Recruitment 2025

इस भर्ती में कुल 542 पदों में से 324 पद Vehicle Mechanic, 13 पद MSW (Painter) और 205 पद MSW (DES) के लिए रखे गए हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो technical या Trade  से संबंधित क्षेत्र में Government job करना चाहते हैं।

इस आर्टिकल में आपको BRO Recruitment 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे — कुल पदों की संख्या, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और महत्वपूर्ण तिथियां

BRO Recruitment 2025 Overview

Particulars Details
Organization Name Border Roads Organisation (BRO)
Advertisement No. 02/2025
Post Names Vehicle Mechanic, MSW (Painter), MSW (DES)
Total Vacancies 542 Posts
Mode of Application Offline
Qualification Required 10th Pass, ITI
Application Start Date 11 October 2025
Last Date to Apply 24 November 2025

Read Also:- Nuclear Fuel Complex Recruitment 2025 For 405 ITI Apprentice Apply Now Online

Applcation Fees of BRO Recruitment 2025

BRO में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ श्रेणियों के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा। नीचे इसकी पूरी जानकारी दी गई है:

  • General / OBC / EWS: ₹50/- आवेदन शुल्क देना होगा।
  • SC / ST / PwD: इन उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा (No Fee)

Important Date of BRO Recruitment 2025

Event Date
Start of Offline Application 11 October 2025
Last Date for Receipt of Application 24 November 2025
Last Date for Remote Areas (Assam, J&K, etc.) 09 December 2025

Age Limit of BRO Recruitment 2025

  • Vehicle Mechanic: 18 से 27 साल तक।
  • MSW (Painter) और MSW (DES): 18 से 25 साल तक।
  • आरक्षित वर्गों के लिए छूट: SC, ST, OBC, EWS और Ex-Servicemen को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

Read Also:- Punjab National Bank (PNB) LBO Recruitment 2025 Apply Now Form

Educational Qualificaton of BRO Recruitment 2025

BRO में Multi Skilled Worker (MSW) और Vehicle Mechanic पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है। नीचे प्रत्येक पद के लिए योग्यता का विवरण दिया गया है:

  • Vehicle Mechanic: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (Matriculation) पास की हो और उसके पास Mechanic (Motor Vehicle / Diesel / Heat Engine) ट्रेड में प्रमाणपत्र (ITI Certificate) होना चाहिए।
  • MSW (Painter): उम्मीदवार ने 10वीं पास की हो और किसी Industrial Training Institute (ITI) या मान्यता प्राप्त ट्रेड संस्था से Painter Trade Certificate प्राप्त किया हो।
  • MSW (DES): उम्मीदवार ने Matriculation पास की हो और उसके पास Mechanic (Motor Vehicle / Tractor) ट्रेड में प्रमाणपत्र होना चाहिए।

Selection Process of BRO Recruitment 2025

  • Written Test (लिखित परीक्षा): इसमें उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान और ट्रेड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
  • Physical Efficiency Test (PET): इस टेस्ट में उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता देखी जाएगी।
  • Practical / Trade Test: इसमें उम्मीदवार के काम करने के कौशल की जांच होगी।
  • Document & Experience Check: उम्मीदवार की उम्र और अनुभव के दस्तावेज़ जांचे जाएंगे।
  • Medical Test: आख़िर में सभी चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।

How to Apply for BRO Recruitment 2025

  • उम्मीदवार BRO की वेबसाइट www.bro.gov.in पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और उसे ध्यान से पढ़ें।

BRO Recruitment 2025
BRO Recruitment 2025
  • आवेदन फॉर्म English या Hindi भाषा में भरें।
  • आवेदन फॉर्म और एडमिट कार्ड पर हाल की पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं (एक महीने से पुरानी न हो)।
  • लिफाफे पर लिखें —
    “Application for the Post of __________, Category __________.”
  • सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म निर्धारित पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें।
  • अपने आवेदन फॉर्म और फोटो की कुछ कॉपियां भविष्य के लिए संभालकर रखें।

Interested candidates can Apply

BRO Recruitment 2025

Join Our Social for the Latest Updates

WhatsApp Channel

Telegram Channel

Some Useful Important Links

Application Form  Click Here 
Download Notice Click Here 
Latest Jobs Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top