अगर आप Graduation पूरी करने के बाद Bank Job की तलाश में हैं और समझ नहीं आ रहा कि शुरुआत कहां से करें, तो Bank Vacancy 2026 आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आई है। Bank of Maharashtra ने वर्ष 2026 के लिए 600 Apprentice Vacancy की घोषणा की है। इसका short notification जारी हो चुका है और Apply Online प्रक्रिया 15 January 2026 से शुरू होने वाली है। यह भर्ती खास तौर पर Fresh Graduates को ध्यान में रखकर निकाली गई है।
Bank of Maharashtra Apprentice Recruitment 2026 क्यों है खास
अक्सर Freshers को Experience न होने की वजह से अच्छी Job नहीं मिल पाती। ऐसे में Apprenticeship Job एक मजबूत शुरुआत मानी जाती है। Bank of Maharashtra Apprentice Recruitment 2026 के तहत चुने गए उम्मीदवारों को बैंक में काम सीखने का मौका मिलेगा। यह एक तरह की Practical Training होती है, जिससे बैंकिंग सिस्टम को नजदीक से समझने का अनुभव मिलता है। इससे Resume मजबूत होता है और भविष्य में Government Bank Jobs पाने की संभावना बढ़ जाती है।

Bank Vacancy 2026 की जरूरी जानकारी
इस भर्ती के तहत कुल 600 पद भरे जाएंगे। पद का नाम Apprentice होगा और Training Duration एक साल की रहेगी। चयनित उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार Stipend भी दिया जाएगा। उम्मीदवार की Age Limit न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती में No Written Exam होगा, चयन पूरी तरह Merit Based Selection पर किया जाएगा।
Eligibility Criteria for Bank Apprentice Jobs 2026

इस Latest Bank Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation Degree होनी चाहिए, विषय कोई भी हो सकता है। इसके साथ ही उम्मीदवार को Local Language Knowledge होना जरूरी है। यानी स्थानीय भाषा पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए। इसके प्रमाण के रूप में 10th या 12th Marksheet मांगी जा सकती है।
How to Apply Online – Bank of Maharashtra Apprentice Vacancy 2026
इच्छुक उम्मीदवार bankofmaharashtra.bank.in वेबसाइट पर जाकर Apply Online कर सकेंगे। सबसे पहले Online Registration करना होगा। इसके बाद Login करके आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी। फिर Photo और Signature सही साइज में Upload करें। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद Form को Submit करें और उसका Print Out सुरक्षित रख लें। मेरिट लिस्ट में नाम आने पर उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा।
Disclaimer
यह लेख केवल information purpose के लिए लिखा गया है। Bank Vacancy 2026, Bank of Maharashtra Apprentice Recruitment 2026 से जुड़ी सभी जानकारी official sources और short notification पर आधारित है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे Bank of Maharashtra की official website (bankofmaharashtra.bank.in) पर जाकर official notification ध्यान से पढ़ लें। भर्ती से संबंधित dates, eligibility, vacancies और rules में बैंक द्वारा कभी भी बदलाव किया जा सकता है। इस लेख में दी गई जानकारी के आधार पर किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले official details को जरूर verify करें।
Also Read:-
- BPSC Factory Inspector Recruitment 2026: Notification Out Apply Online
- NIT Warangal Group C & D Recruitment 2026: Apply Online for 39 Group B & C Non-Teaching Posts | Eligibility, Salary & Selection Process
- Orissa High Court Recruitment 2026: Orissa High Court मे आई 40+ पदों पर नई भर्ती, यहां देखें पूरी भर्ती, सैलरी, चयन प्रक्रिया और अन्तिम तिथि



