UP Polytechnic Form JEECUP 2026: ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने अनिवार्य योग्यता, दस्तावेज, आवेदन शुल्क और अन्तिम तिथि

UP Polytechnic Form JEECUP 2026: वे सभी अभ्यर्थी व उम्मीदवार जो कि, यूपी पॉलिटेक्निक कोर्सेज 2026 मे दाखिला लेने हेतु उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) – 2026 (JEECUP) की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए बड़ी अपडेट है कि, UP Polytechnic Form 2026 को जारी कर दिया गया है जिसे भरकर आप प्रवेश परीक्षा मे हिस्सा लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से UP Polytechnic Form JEECUP 2026 के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

UP Polytechnic Form JEECUP 2026

आपको बता दें कि, UP Polytechnic Form JEECUP 2026 हेतु अपना – अपना रजिस्ट्रैशन  करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जिसकी पूरी – पूरी जानकारी आपको लेख मे प्रदान करेगें जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें अपना – अपना रजिस्ट्रैशन कर सकें।

UP Polytechnic Form JEECUP 2026

लेख के अन्तिम चरण मे हम, आपको  UP Polytechnic Form JEECUP Exam Pattern 2026 की जानकारी प्रदान करेगें जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

Check Also – Bank of Maharashtra Apprentice Recruitment 2026: 600 Vacancies के लिए Apply Online शुरू

UP Polytechnic Form JEECUP 2026 – Highligths

Name of the DirectorateDirectorate of Technical Education
Name of the Entrance ExamJoint Entrance Examination Council Polytechnic (JEECUP), Uttar Pradesh
Name of the ArticleUP Polytechnic Form JEECUP 2026
Type of ArticleAdmission
Who Can Apply?All India Applicants Can Apply
Name of the CoursesVarious Courses
Mode of ApplicationOnline
Online Application Starts From15th January, 2026
Last Date of Online Application30th April, 2026
For Detailed InformationPlease Read The Article Completely.

UP Polytechnic Form JEECUP 2026?

इस आर्टिकल मे हम, आप सभी अभ्यर्थियों सहित स्टूडेंट्स का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जो कि, यूपी पॉलिटेक्निक कोर्सेज 2026 मे दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे है और नोटिफिकेशन के निकलने का इंतजार कर रहे है उन्हें हम, इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से UP Polytechnic Form JEECUP 2026 के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

आपको बता दें कि, UP Polytechnic Form JEECUP 2026 हेतु अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन मोड मे 15 जनवरी, 2026 से लेकर आगामी 30 अप्रैल, 2026 तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी – पूरी जानकारी आपको लेख मे प्रदान करेगें ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकें।

लेख के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आफ इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Check Also – Bank Vacancy 2026: Bank of Maharashtra में Freshers के लिए 600 Apprentice Vacancy, Apply Online जल्द शुरू

Dates & Events of UP Polytechnic Form JEECUP 2026?

EventsDates
Publication of Official Notification15th January, 2026
Online Application Starts From15th January, 2026
Online Correction Process Starts From26th April, 2026
Last Date of Correction In Application30th April, 2026
Last Date of Online Application30th April, 2026
JEECUP Admit Card 2026 Will Release On08th May, 2026
Date of JEECUP CBT Exam 202615th May, 2026 To 22nd May, 2026
Publication of Result30th May, 2026
Counselling Starts From01st June, 2026

UP Polytechnic Form JEECUP 2026 – Group Wise Courses List?

Course GroupCourse Name
Group-AThree & Four Year Diploma Engineering / Technology Courses
Group-E1 & E2Two Year Pharmacy Diploma
Group-BAgriculture Engineering
Group-CThree Years Diploma in Fashion Designing
Group-DTwo Year Office Management and Library Science
Group-FOne Year Post Graduate Diploma in Biotechnology
Group-GOne / Two Year Various PG Diploma Courses
Group-HThree Years Hotel Management Diploma
Group-IThree years various courses related to aircraft engineering
Group-K1 to K8Direct Admission to 2nd Year of Various Three Year Diploma Engineering / Technology Courses by Lateral Entry
Group-LPost Diploma in Industrial Safety

UP Polytechnic Form JEECUP Application Fees 2026?

कोर्स का नामआवेदन शुल्क
JEECUP 2026 के विभिन्न कोर्सेज
  • सामान्य (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): ₹300 प्रति आवेदन

  • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST): ₹200 प्रति आवेदन

  • शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI से ऑनलाइन किया जा सकता है।

UP Polytechnic Form JEECUP Age Limit Criteria 2026?

कोर्स का नामअनिवार्य आयु सीमा संंबंधी पात्रता
JEECUP 2026 के विभिन्न कोर्सेज
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए (01 जुलाई, 2026 को)।

  • अर्थात, उम्मीदवार की जन्म तिथि 01-07-2012 या उससे पहले की होनी चाहिए।

  • अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।

UP Polytechnic Form JEECUP Qualification Criteria 2026?

कोर्स का नामअनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
JEECUP 2026 के विभिन्न कोर्सेज

10वीं पास के लिए कोर्स (न्यूनतम 35% अंक अनिवार्य)

  • डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी: 10वीं पास।

  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग: 10वीं पास। (यदि 10वीं में कृषि विषय नहीं था, लेकिन 12वीं में है, तो भी आप पात्र हैं)।

  • फैशन डिजाइन/होम साइंस/टेक्सटाइल डिजाइन/प्रिंटिंग इंजीनियरिंग: 10वीं पास।

12वीं (इंटरमीडिएट) पास के लिए कोर्स

  • ऑफिस मैनेजमेंट/लाइब्रेरी साइंस: 12वीं या उसके बराबर की परीक्षा पास।

  • होटल मैनेजमेंट: 12वीं पास (कम से कम 35% अंक)।

  • डिप्लोमा इन फार्मेसी: 12वीं पास (भौतिकी और रसायन अनिवार्य विषय होने चाहिए, साथ में गणित या जीव विज्ञान हो)।

  • एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग: 12वीं पास (भौतिकी, रसायन और गणित विषयों के साथ)। इन तीनों विषयों में मिलाकर कुल 50% अंक होना जरूरी है।

इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री (सीधे सेकंड ईयर में प्रवेश):

    • 12वीं साइंस से पास या

    • 12वीं वोकेशनल/टेक्निकल विषयों से पास या

    • 10वीं पास के साथ 2 साल का ITI।

ग्रेजुएशन (डिग्री) के बाद के कोर्स

  • PG डिप्लोमा (सभी): किसी भी विषय में स्नातक (Bachelor’s Degree)।

  • PG डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी: B.Sc पास (जीव विज्ञान, रसायन या बायोकेमेस्ट्री विषयों के साथ)।

UP Polytechnic Form JEECUP Selection Process 2026?

यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुएं की मदद से चयन प्रक्रिया / सेलेक्शन प्रोसेस के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • ऑनलाइन आवेदन,
  • प्रवेश परीक्षा,
  • रिजल्ट का प्रकाशन,
  • काऊंसलिंग / दस्तावेजों का सत्यापन और
  • दाखिला आदि।

उपरोक्त सभी चयन मापदंडो को पूरा करने वाले उम्मीदवारो की अन्तिम रुप से नियुक्ति व भर्ती की जाएगी और इसीलिए आपको चयन प्रक्रिया की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए।

UP Polytechnic Form JEECUP Exam Pattern 2026?

सभी परीक्षार्थियों को हम, कुछ बिंदुओं की मदद से एग्जाम पैर्टन के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • प्रकार: कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (CBT),

  • समय: 2 घंटे 30 मिनट,

  • प्रश्न: कुल 100 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न,

  • अंक: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे औऱ

  • निगेटिव मार्किंग: इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है (गलत उत्तर पर अंक नहीं कटेंगे) आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरे एग्जाम पैर्टन के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से प्रवेश परीक्षा की तैयारी करके  सफलता प्राप्त कर सकें।

Reservation Criteria For UP Polytechnic Form JEECUP 2026?

यहां पर हम, आपको आरक्षण मापदंडो के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • SC: 21%, ST: 2%, OBC: 27%, EWS: 10% और

  • क्षैतिज आरक्षण (Horizontal): दिव्यांग (5%), स्वतंत्रता सेनानी (2%), सैनिक आश्रित (5%) और महिलाओं के लिए 20% सीटें आरक्षित हैं आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से आरक्षण संंबंधी मापदंडो के बारे मे बताया ताकि आप इन सभी जानकारीयों का सदुपयोग कर सकें।

How To Apply Online For UP Polytechnic Form JEECUP 2026?

सभी स्टूडेंट्स व युवा जो कि,  यूपी पॉलिटेक्निक फॉर्म जेईईसीयूपी 2026  हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

स्टेप 1 – पोर्टल पर न्यू रजिस्ट्रैशन करके लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें

  • UP Polytechnic Form JEECUP 2026 मे Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

UP Polytechnic Form JEECUP 2026

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Candidate Activity Board का सेक्शन मिलेगा,
  • इसी सेक्शन मे आपको Online Application Form for UPJEE(Polytechnic) 2026 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

UP Polytechnic Form JEECUP 2026

  • अब इस पेज पर आने के बाद आपको Fresh Candidate Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

UP Polytechnic Form JEECUP 2026

  • अब आपको धैर्यपूर्वक इस न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म को भरना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना होगा आदि।

स्टेप 2 – पोर्टल मे लॉगिन करके UP Polytechnic Form JEECUP 2026 हेतु अप्लाई करें

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक न्यू रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको लॉगिन पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

UP Polytechnic Form JEECUP 2026

  • अब यहां पर आपको लॉगिन डिटेल्स को दर्ज करके पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका Online Application Form खुलकर आ जाएगा जिसे आपको धैर्यपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लीप को प्रिंट कर लेना होगा आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है औऱ  इस कोर्स मे दाखिला प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल मे हमने, आपको विस्तार से ना केवल UP Polytechnic Form JEECUP 2026 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से आवेदन कर सकें और दाखिला प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर प्राप्त कर सकते है।

लेख मे प्रदान की गई जानकारी आपको बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें ताकि हम, आपके लिए इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्रस्तुत करते रहें।

क्विक लिंक्स

Quick Link To Apply OnlineApply Now
Quick Link To Download Official ProspectusDownload Now
Official NotificationDownload Now
Official WebsiteVisit Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
MP Apex Bank Officer Grade Recruitment
Apply Now

FAQ’s – UP Polytechnic Form JEECUP 2026

UP Polytechnic Form JEECUP 2026 मे अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है?

इच्छुक स्टूडेंट्स व युवा जो कि, UP Polytechnic Form JEECUP 2026 मे अप्लाई करना चाहते है वे आसानी से 15 जनवरी, 2026 से लेकर आगामी 30 अप्रैल, 2026 तक अप्लाई कर सकते है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

UP Polytechnic Form JEECUP 2026 मे अप्लाई कैसे करें?

स्टूडेंट्स सहित युवाओं को बता दें कि, आप आसानी से UP Polytechnic Form JEECUP 2026 मे ऑनलाइन मोड मे अप्लाई कर सकते है जिसकी पूरी – पूरी जानकारी आपको लेख मे प्रदान करेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को फढ़ना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top