JAC 11th Admit Card 2026: घर बैठे डाउनलोड करें, परीक्षा तिथि और पूरी जानकारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी JAC Board ने कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्रों की परीक्षा मई 2026 में होगी। परीक्षा की मुख्य तारीखें 20 मई, 21 मई और 22 मई 2026 हैं। सिर्फ पांच मुख्य सब्जेक्ट्स की परीक्षा ली जाएगी। एडमिट कार्ड मई 2026 से डाउनलोड होने शुरू होंगे। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacexamportal.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

अगर आप छात्र या टीचर हैं तो यहां स्टेप बाय स्टेप गाइड है। इसके अलावा परीक्षा पैटर्न, मॉडल पेपर और दूसरी जरूरी जानकारी भी दी गई है। पूरा आर्टिकल पढ़ें ताकि कोई कन्फ्यूजन न रहे।

JAC 11th Admit Card 2026

Exam Details and Time Table

JAC Board ने कक्षा 11वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। नीचे टेबल में मुख्य जानकारी है:

DetailInformation
Board NameJharkhand Academic Council, Ranchi
Class11th (Intermediate)
StreamsScience, Commerce, Arts
Exam Start Date20 May 2026
Exam End Date22 May 2026
ShiftsTwo Shifts
Admit Card ReleaseMay 2026
Download ModeOnline
Official Websitejac.jharkhand.gov.in or jacexamportal.in

परीक्षा मुख्य सब्जेक्ट्स पर आधारित होगी। JAC चेयरमैन ने 2026 की परीक्षा तिथियां पहले ही घोषित कर दी हैं। छात्र मॉडल पेपर और क्वेश्चन बैंक से तैयारी करें। ये बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Admit Card Release Date and Importance

JAC 11th Admit Card मई 2026 से डाउनलोड होने लगेगा। स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल यूजर आईडी और पासवर्ड से डाउनलोड करेंगे। छात्र खुद नहीं डाउनलोड कर सकते। एडमिट कार्ड पर स्कूल की साइन और सील जरूरी है। ये परीक्षा में एंट्री के लिए अनिवार्य है। आधार कार्ड लिंकिंग और अन्य कामों के लिए भी उपयोगी है।

How to Download Admit Card – Step by Step Guide

एडमिट कार्ड डाउनलोड करना आसान है। नीचे स्टेप्स फॉलो करें:

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacexamportal.in पर जाएं। होमपेज पर ‘JAC Academic Exams’ सेक्शन में ‘XI-Exam 2026’ पर क्लिक करें। अगले पेज पर ‘JAC 11th Admit Card 2026’ लिंक पर क्लिक करें। यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आएगा। डाउनलोड करके प्रिंट लें। अगर दिक्कत हो तो इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में डायरेक्ट लिंक यूज करें।

स्कूल 13 मई 2026 के एक-दो दिन बाद छात्रों को बांटेंगे। डाटा करेक्शन पोर्टल भी उपलब्ध है।

ये JAC 11th Admit Card 2026 के लिए पूरा गाइड है। तैयारी अच्छे से करें। मॉडल पेपर डाउनलोड करके प्रैक्टिस करें। सफलता मिलेगी।

Disclaimer: ये जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन और उपलब्ध सार्वजनिक स्रोतों पर आधारित है। किसी भी गलतफहमी या बदलाव से बचने के लिए कृपया हमेशा JAC की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacexamportal.in पर जाकर लेटेस्ट और पूरी जानकारी चेक करें। हम किसी भी तरह की गारंटी नहीं देते और कोई कानूनी जिम्मेदारी नहीं लेते।

Download Admit Card:- Click Here

Also Read:- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top