Assam Forest Guard Bharti 2026: 504 पदों पर SLPRB ने जारी किया नोटिफिकेशन, 22 जनवरी से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन!

नमस्कार दोस्तों असम वन विभाग में सरकारी नौकरी का बहुत अच्छा मौका आया है। State Level Police Recruitment Board यानी SLPRB ने 16 जनवरी 2026 को Assam Forest Guard Recruitment 2026 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 504 Forest Guard के पद निकाले गए हैं। ये जॉब जंगल की सुरक्षा, वन्यजीव बचाव और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कामों के लिए है। असम के युवाओं के लिए ये स्थिर, सम्मानजनक और लंबे समय तक चलने वाली नौकरी है। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा। 22 जनवरी 2026 से शुरू होकर 22 फरवरी 2026 तक चलेगा। सबसे बड़ी बात ये है कि किसी भी कैटेगरी के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं लगेगी।

Vacancy Details with Category-wise Breakup

Vacancy Details with Category-wise Breakup

कुल 504 पदों का बंटवारा कैटेगरी और जेंडर के हिसाब से किया गया है। इसमें 10 पद एक्स-सर्विसमैन के लिए रिजर्व हैं। यहां डिटेल टेबल है:

CategoryMaleFemaleTotal
Unreserved (UR)19383276
OBC/MOBC7633109
Tea Tribes & Adivasi2121
SC11516
ST (P)692998
ST (H)2020
Total353151504

पदों की संख्या अच्छी है लेकिन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है।

Salary Package and Benefits

Salary Package and Benefits

चयन होने पर Forest Guard को Pay Band 2 में रखा जाएगा। बेसिक पे 14000 रुपये से शुरू होकर 70000 रुपये तक जाता है। ग्रेड पे 5600 रुपये मिलेगा। इसके अलावा DA, HRA, मेडिकल सुविधा, पेंशन और सरकारी नियमों के मुताबिक सभी भत्ते मिलेंगे। ये नौकरी लंबे समय तक चलती है। 3 साल का सर्विस बॉन्ड है और आगे प्रमोशन के भी अच्छे मौके हैं। वन विभाग में काम करके पर्यावरण की सेवा का अच्छा अनुभव मिलेगा।

Eligibility Criteria – Age, Education and Physical Standards

आवेदन के लिए 1 जनवरी 2026 तक उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल और एक्स-सर्विसमैन को अतिरिक्त 2 साल की उम्र छूट मिलेगी। पढ़ाई के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना जरूरी है। उम्र का प्रूफ HSLC सर्टिफिकेट से ही चलेगा। फिजिकल स्टैंडर्ड भी सख्त है। जनरल, OBC और SC के पुरुषों की हाइट 163 सेमी और महिलाओं की 150 सेमी होनी चाहिए। ST के लिए पुरुष 153 सेमी और महिला 145 सेमी। पुरुषों के लिए चेस्ट न्यूनतम 79 सेमी होना चाहिए और 5 सेमी एक्सपैंड होना चाहिए। फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि PET और PST क्वालिफाइंग टेस्ट हैं।

How to Apply Online and Selection Process

आवेदन www.slprbassam.in पर ऑनलाइन होगा। पहले रजिस्टर करें। वैलिड ईमेल और मोबाइल नंबर जरूरी है। फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें। फोटो, साइन और जरूरी सर्टिफिकेट अपलोड करें। सबमिट करने के बाद एकनॉलेजमेंट स्लिप रख लें। फॉर्म में गलती सुधारने का मौका सिर्फ 5 दिन के लिए मिलेगा।

सिलेक्शन में कई स्टेज हैं। पहले Physical Efficiency Test होगा जिसमें रनिंग और लॉन्ग जंप होता है। उसके बाद मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट। फिर लिखित परीक्षा जिसमें 100 MCQ सवाल होंगे। सवाल क्लास 9 और 10 के लेवल के होंगे। अंकगणित, इंग्लिश, रीजनिंग, असम का इतिहास, भूगोल और जनरल नॉलेज से आएंगे। उसके बाद वॉकिंग टेस्ट होगा जिसमें पुरुषों को 26 किलोमीटर और महिलाओं को 16 किलोमीटर 4 घंटे में चलना होगा। अंत में ओरल इंटरव्यू और NCC के लिए एक्स्ट्रा मार्क्स मिल सकते हैं। फाइनल मेरिट कुल 100 मार्क्स पर बनेगी।

Disclaimer: ये जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन और उपलब्ध सार्वजनिक स्रोतों पर आधारित है। किसी भी गलतफहमी या बदलाव से बचने के लिए कृपया हमेशा SLPRB की ऑफिशियल वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाकर लेटेस्ट और पूरी जानकारी चेक करें। हम किसी भी तरह की गारंटी नहीं देते और कोई कानूनी जिम्मेदारी नहीं लेते।

Important Link:-

Download Notification: Click Here

Apply Now:- Click Here

Also Read:- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top