EXIM Bank Deputy Manager Bharti 2026: 20 पदों पर जल्दी करें आवेदन, अच्छी सैलरी और करियर ग्रोथ!

Export-Import Bank of India यानी EXIM Bank ने हाल ही में Deputy Manager के पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये बैंक भारत के export और import व्यापार को बढ़ावा देने का मुख्य संस्थान है। आजकल भारत की ग्लोबल ट्रेड तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में EXIM Bank में जॉब मिलना सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि एक प्रतिष्ठित और ग्रोथ से भरा करियर दे सकता है। कुल 20 पद निकाले गए हैं और आवेदन का समय बहुत कम बचा है। अगर आप फाइनेंस, इंटरनेशनल बिजनेस या ट्रेड फाइनेंस में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

EXIM Bank Deputy Manager Bharti

Vacancy Details with Category-wise Breakup

बैंक ने कुल 20 Deputy Manager (Banking Operations) के पद निकाले हैं। कैटेगरी के हिसाब से बंटवारा इस तरह है:

CategoryVacancies
UR (General)10
OBC (NCL)05
SC03
ST01
EWS01
Total20

वल 20 पद होने की वजह से कंपटीशन काफी हाई रहेगा। लेकिन अच्छी बात ये है कि EXIM Bank में काम करने वाले ऑफिसर्स को स्पेशलाइज्ड रोल मिलता है, जिसमें export credit, trade finance, international banking जैसे महत्वपूर्ण काम शामिल होते हैं। ये जॉब सिर्फ सैलरी नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने का मौका भी देती है।

Salary Package & Other Benefits

 

चयन होने पर आपको Scale I में नियुक्त किया जाएगा। बेसिक पे ₹48,480 से शुरू होकर धीरे-धीरे ₹85,920 तक पहुंचता है। लेकिन असली आकर्षण बेसिक पे से ज्यादा बाकी सुविधाओं में है। बैंक आपको DA, HRA, CCA जैसे भत्ते देता है। साथ ही लीज़ पर घर या हाउसिंग अलाउंस, गाड़ी खरीदने के लिए लोन, पर्सनल कंप्यूटर लोन, मेडिकल सुविधा, पेंशन स्कीम और कई अन्य फायदे मिलते हैं। स्पेशलाइज्ड बैंकिंग जॉब्स में ये पैकेज बहुत अच्छा माना जाता है। साथ ही प्रमोशन और ट्रांसफर पॉलिसी भी काफी बेहतर है। कई लोग सालों तक इस बैंक में रहकर सीनियर लेवल तक पहुंचते हैं।

Eligibility Criteria – Education & Age

इस भर्ती के लिए पढ़ाई और उम्र दोनों में सख्त शर्तें हैं। उम्मीदवार को फुल टाइम 3 साल की ग्रेजुएशन में कम से कम 60% मार्क्स (या समकक्ष CGPA) होने चाहिए। उसके बाद फुल टाइम 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA, PGDBA, PGDBM, MMS) जिसमें Finance, International Business या Foreign Trade में स्पेशलाइजेशन हो और कम से कम 60% मार्क्स हों। दूसरा विकल्प ये है कि आप Chartered Accountant (CA) हों और ICAI में आपकी मेंबरशिप हो। ध्यान रखें – डिस्टेंस, कॉरेस्पॉन्डेंस या ओपन लर्निंग वाले कोर्स इस भर्ती में मान्य नहीं हैं।

उम्र की बात करें तो 31 दिसंबर 2025 तक आपकी उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी – SC/ST को 5 साल, OBC (NCL) को 3 साल और PwBD कैंडिडेट्स को 10 से 15 साल तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

How to Apply & Selection Process

आवेदन का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा। EXIM Bank careers पोर्टल (eximbankindia.in/careers) पर 26 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक फॉर्म भर सकते हैं। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करके पूरा फॉर्म भरें। फोटो, साइन, थंब इंप्रेशन, हैंडराइटन डिक्लेरेशन और जरूरी डॉक्यूमेंट्स (मार्कशीट, डिग्री, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि) अपलोड करने होंगे। एप्लीकेशन फीस जनरल और OBC के लिए ₹600 और SC/ST/PwBD/EWS/महिला कैंडिडेट्स के लिए सिर्फ ₹100 (इंटिमेशन चार्ज) है। फीस ऑनलाइन ही जमा करनी होगी।

सिलेक्शन में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जो फरवरी 2026 में संभावित है। ये परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप की होगी और प्रोफेशनल नॉलेज पर आधारित होगी – खासतौर पर फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स और ट्रेड फाइनेंस से जुड़े सवाल आएंगे। उसके बाद शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का पर्सनल इंटरव्यू होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा का 70% और इंटरव्यू का 30% वेटेज रहेगा। एग्जाम चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली और गुवाहाटी में हो सकता है। इंटरव्यू ज्यादातर मुंबई और दिल्ली में होगा।

Official Notice: Click Here

Apply Now:- Click here 

Also Read:- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top