Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026: यदि आप भी बिहार राज्य के रहने वाले है और जमीन मापी की समस्या को लेकर परेशान है तो आपके लिए अच्छी खबर है कि, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग द्धारा जमीन मापी महा अभियान 2026 को शुरु किया जा रहा है जिसका लाभ आप सभी को प्राप्त हो इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बतायेगें।

इस आर्टिकल मे हम, आपको Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 को लेकर सभी न्यू अपडेट्स के बारे मे बतायेगें और साथ ही साथ हम, आपको राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग, मंत्री श्री. विजय कुमार सिन्हा द्धारा जारी बयान के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सके हैं।
Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 – Overview
| Name of the State | Bihar |
| Name of the Article | Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 |
| Type of Article | Latest Update |
| Article Useful For | All of Us |
| For Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026?
इस आर्टिकल मे हम आप सभी बिहार राज्य के जमीन मालिको का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से ” बिहार जमीन मापी महा अभियान 2026 ” को लेक तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 – संक्षिप्त परिचय
- बिहार राज्य के आप भी जमीन मालिक जो कि, अपनी जमीन की सरकारी मापी का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए बड़ी राहत की खबर है कि, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्धारा अब जमीन मापी हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है और जल्द ही जमीन मापी संबंधी सभी आपत्तियों और विवाहों का निपटारा करने के लिए बिहार राजस्व विभाग द्धारा ” जमीन मापी महा अभियान 2026 ” को शुरु किया जा रहा है जिसकी पूरी – पूरी जानकारी आप सभी भूमि मालिक प्राप्त कर सकें इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बतायेगें।
बिहार जमीन मापी महा अभियान 2026 – मुख्य बिंदुओं पर एक नजर
- जमीन मापी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु,
- 7 से लेकर 11 दिनों मे पैमाईश शुरु होगी,
- 26 जनवरी, 2026 से पूरे बिहार राज्य मे शुरु होगा Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 और
- आगामी 26 मार्च, 2026 तक चलेगा ये महा अभियान आदि।
Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 – जाने क्या है न्यू अपडेट?
- यहं पर हम, आपको बता देना चाहते है कि, राज्य मे जमीन की पैमाईश / मापी को लेकर होने वाली परेशानियों और भाग – दौड़ से अब आम जनता को मुक्ति मिलेगी,
- राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग ने Ease of Living मुहिम के तहत जमीन मापी की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन और पारदर्शी बनाया जाएगा,
- आपको बता दें कि, अब नई व्यवस्था के तहत मात्र 07 से लेकर 11 दिनों के भीतर ही जमीन की पैमाईश / नापी हो जाएगी और
- साथ ही साथ आपको बता दें कि, Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 को 26 जनवरी, 2026 से शुरु किया जा रहा है जिसका लाभ आम भूमि मालिकों को मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से होगी ऑनलाइन और देनी होगी मुख्य जानकारीयां – बिहार भूमि मापी महा अभियान 2026
- दूसरी तरफ आपको बता दें कि, Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 के तहत जमीन मापी के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी,
- ऑनलाइन आवेदन के समय ही भूमि मालिको को बताना होगा कि, जमीन विवादित है या नहीं,
- यदि जमीन विवादित होती है तो ऐसे जमीन की स्थिति को स्वंय अंचलाधिकारी / CO स्पष्ट करेगें।
किस प्रकार की जमीन की 11 दिनों मे होगी मापी – जमीन मापी महा अभियान बिहार 2026
- सभी जमीन मालिकों को बता दें कि, इस Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 के तहत जमीन बंटवारे के दौरान हिस्सेदारी, पुश्तैनी विवाह, नापी मे कमी और रसीद को लेकर उलझे मामले सहित अन्य तमाम प्रकार के विवादों से ग्रसित जमीन की मापी मात्र 11 दिनों मे की जाएगी।
विवाद रहित जमीन की मापी केवल 07 दिन मे होगी – बिहार जमीन मापी 2026
- दूसरी तरफ सभी जमीन मालिकों को बता दें कि, वे सभी जमीन को किसी भी प्रकार के विवाद का शिकार नहीं है वैसे जमीन की मापी का कार्य मुख्य रुप से मात्र 07 दिनों के भीतर ही भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
वो सब कुछ जो आपके लिए जानना जरुरी – बिहार जमीन मापी महा अभियान 2026?
यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से आपको कुछ जरुरी बातों के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैे –
जरुरत क्यूं?
- पारम्परिक व्यवस्था मे, अमीन व अंचल कार्यालय के कर्मचारीयों पर अक्सर रिश्वत मांगने के आरोप लगते रहते थे और इसीलिए ऑनलाइन व्यवस्था व तय शुल्क निर्धारित होने से बिचौलियों की भूमिका और दलाली पम्परा भी समाप्त हो जाएगी,
- और साथ ही साथ पहले एक मापी के लिए महिनों तक इंतजार करना पड़ता था और साथ ही साथ पता ही नहीं चल पाता था कि, आवेदन को किस स्तर पर लम्बित रखा गया है।
फायदा / लाभ क्या?
- यह तय किया गया है कि, जो जमीन अविवादित होगी उसकी मापी किसी भी स्थिति मे 07 दिनों के भीतर करनी होगी,
- विवादित जमीन की मापी किसी भी स्थिति मे 11 दिनोें के भीतर पूरी करनी होगी जिससे जमीन मालिको को महिनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा,
- मापी की पूरी प्रक्रिया सरल और सरकारी निगरानी मे होगी जिससे आपसी झगड़े कम होंगे,
- पहले शुल्क की राशि निर्धारित नहीं थी लेकिन अब सीधे शुल्क जमा होने से राजस्व चोरी की कु – प्रथा समाप्त होगी।
विवाद मे क्या?
- विवादित मामलों मे CO / अंचलाधिकारी आवेदन प्राप्त होने के 3 दिनों के भीतर मापी की तिथि और अमीन का निर्धारण करेगें,
- यह तिथि 7 दिनों के भीतर होगी और साथ ही साथ ऑनलाइन सिस्टम की मदद से सभी चौहद्दीदारोंं को नोटिस भेजा जाएगा और
- अधिक से अधिक 11 दिनों मे मापी को पूरा कर लेना होगा आदि।
विजय कुमार सिन्हा ( मंत्री, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग ) का बयान क्या है?
- अन्त मे, हम, आपको बता देना चाहते है कि, राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग के माननीय मंत्री श्री. विजय कुमार सिन्हा जी ने कहा है कि, ” नई व्यवस्था राज्य सरकार के सात निश्चय – 3 के तहत नागरिको को त्वरित व पारदर्शी सेवा देने की दिशा मे एक ठोस कदम है। अब लोगों को महिनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। “
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी – पूरी रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप इस रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें और महा अभियान का लाभ प्राप्त कर सकें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे, हमने आपको बिहार जमीन मालिकों को विस्तार से ना केवल Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से बिहार जमीन मापी महा अभियान 2026 को लेकर जारी रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकते।
आर्टिकल मे प्रदान की गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें ताकि हम, आपके लिए इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
क्विक लिंक्स
| Official Website | Visit Now |
| Join Our Telegram Channel | Join Now |
| Bihar Farmer ID Download | Click Here |
FAQ’s – Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026
Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 कब से कब तक चलेगा?
बिहार राज्य के सभी जमीन मालिक जो कि, अपनी जमीन की मापी करवाना चाहते है उन्हें बता दें कि, ” बिहार जमीन मापी महा अभियान 2026 ” को 26 जनवरी, 2026 से शुरु किया जा रहा है जो कि, आगामी 31 मार्च, 2026 तक संचालित किया जाएगा।
Bihar Jamin Mapi Maha Abhiyan 2026 के तहत कितने दिनोें मे होगी जमीन की पैमाइश?
सभी जमीन मालिकों को बता दें कि, ” बिहार जमीन महा अभियान 2026 ” के तहत 07 से लेकर 11 दिनों के भीतर जमीन की पैमाईश की जाएगी जिसके लिए भूमि मालिकों को पहले से तैयारी कर लेना चाहिए।



