Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026: यदि आप भी बिहार राज्य के रहने वाले है औऱ राज्य सरकार की अलग – अलग पेंशन योेजनाओं जैसे कि – वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना या अन्य पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन लाभ प्राप्त करते है तो आपके लिए बड़ी अपडेट है कि, राज्य सरकार ने, पेंशन लाभार्थियों के लिए जीवन प्रमाणीकरण अर्थात् Bihar eLabharthi KYC की प्रक्रिया को शुरु कर दिया है और इसीलिए आपको इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 को लेकर जारी न्यू अपडेट्स की जानकारी प्रदान करेगें।

साथ ही साथ आपको बता दें कि, Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 के तहत आपको अपना – अपना Bihar eLabharthi KYC करने के लिए आपको अपने साथ कुछ दस्तावेजों को पहले से तैयार करके रखना होगा जिसकी पूरी सूचीवार जानकारी आपको लेख मे प्रदान की जाएगी।
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको Bihar eLabharthi KYC 2026 से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
Check Also – FD Income Tax Limit 2026 Explained | FD Interest, TDS, SFT Reporting और Tax Rules हर Investor के लिए
Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 – Highlights
| Name of the Portal | E Labharti Portal |
| Name of the Article | Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 |
| Type of Article | Latest Update |
| Name of the Pension Scheme | Various Pension Scheme of Bihar Government |
| Mode of E KYC | Online + Offline |
| Charges | ₹ 50 |
| Last Date of Bihar Pension E Kyc? | As Per Your Pension Scheme Rules & Regulations |
| For Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026?
इस आर्टिकल मे हम आप सभी बिहार राज्य के आप सभी पेंशन लाभार्थियों का जो कि, पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त करते है उनका इस आर्टिकल मे, स्वागत करना चाहते है और आपको बताना चाहते है कि, यदि आप भी अपनी पेंशन योजना का लाभ नियमित रुप से प्राप्त करना चाहते है तो आपको समय – समय पर अपनी पेंशन योजना के लिए अपना E KYC करना होेगा ताकि आपको लागातार पेंशन योजना का लाभ मिलता है और इसी क्रम मे आपको लेख मे प्रमुखता के साथ Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 के बारे मे बतायेगें।
सभी पेंशन धारक जोे कि, अपनी पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 करना चाहते है वे ऑनलाइन प्रक्रिया औऱ ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाते हुए अपना E KYC कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख मे प्रदान की जाएगी ताकि आप आसानी से अपना – अपना E KYC करके अपनी पेंशन योजना का लाभ नियमित रुप प्राप्त कर सकें।
लेख के अन्तिम चरण मे आपको क्विक लिंक्स प्रदान किया जाएगा ताकि आप नियमित रुप से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Bihar eLabharthi KYC Benefits 2026?
यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बिहार ई लाभार्थी केवाईसी 2025 से प्राप्त होने वाले लाभोें सहित फायदों के बारे मे बतायेगें जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 करवाने से प्रत्येक पेंशन लाभार्थी को नियमित रुप से उनकी पेंशन राशि मिलती रहेगी,
- यदि आप समय से अपना Bihar eLabharthi KYC कर लेते है तो आपको बिना किसी समस्या के हर महिने आपकी पेंशन राशि प्रदान की जाएगी,
- यदि आप अपना केवाईसी नहीं करते है तो आपको हर महिने मिलने वाली पेंशन राशि को रोक दिया जाएगा,
- ई केवाईसी करवाने के दौरान आपको बता दें कि, बायोमेट्रिक सत्यापन के कारण धोखाधड़ी की संभावना कम होती है,
- बिहार ई केवाईसी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से सभी पेंशन लाभार्थियों के समय की बचत होगी और
- अन्त मे, सभी पेंशन लाभार्थियों का सतत व सर्वांगिन विकास को सुनिश्चित किया जाएगा आदि।
इस प्रकार, उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से जल्द से जल्द अपना – अपना पेंशन ई केवाईसी कर सकें औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Bihar eLabharthi KYC Eligibility Criteria 2026?
हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बिहार पेंशन ई केवाईसी करने के लिए जरुरी पात्रताओं / योग्यताओं के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- सभी पेंशन लाभार्थी अनिवार्य रुप से बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए,
- लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए,
- पेंशन लाभार्थी के पास उनका Beneficiary ID / लाभार्थी संख्या होनी चाहिए औऱ
- लाभार्थियों को अपना बायोमेट्रिक सत्यापन (फिंगरप्रिंट) करवाना होगा आदि।
उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करके आप आसानी से अपना ई केवाईसी कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Bihar eLabharthi KYC Required Documents 2026?
वे सभी पेंशन लाभार्थी जो कि, बिहार पेंशन ई केवाईसी करना चाहते है उन्हें हम, कुछ जरुरी दस्तावेजों की सूची के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आवेदक का आधार कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक ( आधार कार्ड से लिंक्ड हो ) और
- जन्म तिथि को प्रमाणित करने हेतु जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजों की पूर्ति करके आप आसानी से पेंशन ई केवाईसी कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त करके अपना पेंशन लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया को जारी रख सकते है।
Step By Step Online Process of Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026?
आप सभी पेंशन लाभार्थी जो कि, ऑनलाइन मोड मे अपना ई लाभार्थी केवाईसी करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र / CSC पर जाना होगा,
- यहां पर आपको कार्यरत कर्मचारी से Bihar eLabharthi KYC करने के लिए कहना होगा,
- साथ मे, आपको उन्हें अपना आधार कार्ड / बैंक खाता पासबुक / वोटर कार्ड देना होगा,
- इसके बाद वे आपका बायोमैट्रिक लेंगे और
- अन्त मे, आपका Bihar eLabharthi KYC करके आपको E KYC Successful Slip दे देगे जिसे आपको सुरक्षित रखना होग आदि।
उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आप आप सभी आसानी से किसी भी पेंशन धारक का Pension E KYC कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Step By Step Offline Process of Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026?
वे सभी पेंशन लाभार्थी जो कि, ऑफलाइन मोड मे अपना – अपना ई लाभार्थी केवाईसी करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 के ऑफलाइन मोड के तहत आपको सर्वप्रथम अपने प्रखंड कार्यालय / ब्लॉक कार्यालय मे जाना होगा,
- यहां पर आने के बाद आपको RTPS Counter पर आना होगा,
- यहां पर आपको कार्यरत कर्मचारी से Bihar eLabharthi KYC करने के लिए कहना होगा,
- वे आपको एक फॉर्म देंगे जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- इसके बाद वे आपका बायमैट्रिक लेंगे और
- अन्त मे, आपका E KYC कर दिया जाएगा आदि।
उपरोक्त सभी ऑफलाइन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना ई लाभार्थी ई केवाईसी कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने, आपको विस्तार से ना केवल Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से ” बिहार ई लाभार्थी केवाईसी कैसे करें 2026 ” की पूरी प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आफ आसानी से अपना – अपना E KYC करके अलग – अलग पेंशन योजनाओं के तहत मिलने वाली पेंशन राशि का लाभ प्राप्त कर सकें।
लेख मे प्रदान की गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल्स को आपके लिए प्रस्तुत करते रहें।
क्विकल लिंक्स
| Quick Link of Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026 | |
| E Labharthi EKYC Receipt | Download Now |
| E Labharthi KYC Status | Check Your E KYC Status Now |
| Official Website | Visit Here |
| Join Our Telegram Channel | Join Here |
FAQ’s – Bihar eLabharthi KYC Kaise Kare 2026
सवाल – विकलांग पेंशन के लिए केवाईसी क्या है?
जबाव – विकलांग KYC (Know Your Customer) का मतलब दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं (जैसे पेंशन) का लाभ लेने के लिए अपनी पहचान और पात्रता की पुष्टि करना है, जिसमें आधार-आधारित e-KYC अनिवार्य हो गया है, ताकि पेंशन या अन्य सरकारी सहायता (जैसे बिहार में ₹1100) बिना रुके मिलती रहे और इसके लिए अपने नजदीकी CSC सेंटर या UMANG ऐप के ज़रिए आधार और बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करनी होती है।
सवाल – 40% विकलांगता की पेंशन कितनी होती है?
जबाव – इस योजना के तहत, यदि कोई दिव्यांग व्यक्ति (कम से कम 40% विकलांगता) योग्य पाया जाता है तो उसे प्रति माह ₹1,000 की पेंशन दी जाती है, जबकि कुष्ठ प्रभावित लोगों को प्रति माह ₹3,000 प्रदान किए जाते हैं।



